मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 11, 2024 5:40 अपराह्न

printer

रक्षाबंधन पर उत्तराखंड के बाजार सजने लगे

रक्षाबंधन पर प्रदेश के बाजार सजने लगे हैं। मैदान से लेकर पहाड़ तक के बाजारों में लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं। इससे स्थानीय व्यापारियों में खासा उत्साह है। लोकल फॉर वोकल के तहत पहाड़ों में स्वयं सहायता समूह हस्तनिर्मित राखियां तैयार कर अच्छी कमाई कर रहे हैं। टिहरी जिले के बाजारों में भी खासी रौनक देखने को मिल रही है। क्षेत्रीय व्यापारियों का कहना है कि लोगों ने राखियां खरीदनी शुरू कर दी हैं। बाजार में तरह-तरह की राखियां उपलब्ध हैं।

 

घनसाली में राखी का कारोबार कर रहे राजा सिंह का कहना है कि यह त्योहार छोटे-बड़े व्यापारियों के लिए रोजगार का जरिया है। इस साल रक्षाबंधन का त्योहार आगामी 19 अगस्त को मनाया जाएगा।