रक्षाबंधन पर इस बार भी 18 की रात से 19 अगस्त की रात तक निःशुल्क रोडवेज बसों की सेवाएं बहनों को उपलब्ध कराई जायेंगी। इसी क्रम में लखनऊ से छोटे-छोटे शहरों के बीच 200 से ज्यादा अतिरिक्त बसों के इंतजाम किये जायेंगे। क्षेत्रीय प्रबंधक ने सभी सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों को दिशा निर्देश जारी कर दिया है। इनमें कैसरबाग से सीतापुर, बाराबंकी, गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, के लिये अतिरिक्त बसें चलेगी। चारबाग बस अड्डे से कानपुर, रायबरेली, मौरावां, फतेहपुर, अयोध्या, ऊंचाहार के लिए बसें उपलब्ध होंगी। वहीं आलमबाग बस अड्डे से बनारस और प्रयागराज के लिए बसों के इंतजाम किये गये हैं।
Site Admin | अगस्त 10, 2024 8:27 अपराह्न
रक्षाबंधन पर इस बार भी 18 की रात से 19 अगस्त की रात तक निःशुल्क रोडवेज बसों की सेवाएं