अगस्त 18, 2024 9:02 अपराह्न

printer

रक्षाबंधन पर इस बार भी आज रात से उन्नतीस अगस्त की रात तक रोडवेज बसों की निःशुल्क सेवाएं महिलाओं को उपलब्ध कराई जायेंगी

रक्षाबंधन पर इस बार भी आज रात से उन्नतीस अगस्त की रात तक रोडवेज बसों की निःशुल्क सेवाएं महिलाओं को उपलब्ध कराई जायेंगी। इसी क्रम में लखनऊ से छोटे-छोटे षहरों के बीच दो सौ से ज्यादा अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाएगा। क्षेत्रीय प्रबंधक ने सभी सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों को इसके लिए दिषा निर्देष जारी कर दिया है।