रक्षाबंधन पर इस बार भी आज रात से उन्नतीस अगस्त की रात तक रोडवेज बसों की निःशुल्क सेवाएं महिलाओं को उपलब्ध कराई जायेंगी। इसी क्रम में लखनऊ से छोटे-छोटे षहरों के बीच दो सौ से ज्यादा अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाएगा। क्षेत्रीय प्रबंधक ने सभी सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों को इसके लिए दिषा निर्देष जारी कर दिया है।
Site Admin | अगस्त 18, 2024 9:02 अपराह्न
रक्षाबंधन पर इस बार भी आज रात से उन्नतीस अगस्त की रात तक रोडवेज बसों की निःशुल्क सेवाएं महिलाओं को उपलब्ध कराई जायेंगी
