रक्षाबंधन पर्व के मद्देनजर भारतीय डाक विभाग ने बहनों द्वारा राखी भेजने के लिए विशेष व्यवस्था की है। इसके तहत डाक विभाग द्वारा विशेष राखी लिफाफे का प्रकाशन कराया गया, ताकि राखियों को जल्द से जल्द स्पीड-पोस्ट के माध्यम से प्रेषित किया जा सके। यह विशेष लिफाफा रायपुर के प्रधान डाकघर सहित रायपुर संभाग के सभी डाकघरों में उपलब्ध कराया गया है। इस अवसर पर राखियां प्रेषित करने के लिए विशेष रूप से पीले रंग की पेटियां लगाई हैं।
Site Admin | अगस्त 7, 2024 7:51 अपराह्न
रक्षाबंधन पर्व के मद्देनजर भारतीय डाक विभाग ने बहनों द्वारा राखी भेजने के लिए विशेष व्यवस्था की है