मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 4, 2025 2:20 अपराह्न

printer

योग साधक बाबा शिवानंद का शनिवार रात वाराणसी में निधन

योग साधक बाबा शिवानंद का शनिवार रात वाराणसी में निधन हो गया। उन्‍हें खराब स्‍वास्‍थ्‍य के चलते 30 अप्रैल को काशी हिंदू विश्वविद्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आज शाम को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

 

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने बाबा शिवानंद के निधन पर दुख व्‍यक्‍त किया है। एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में प्रधानमंत्री ने दुख व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि योग और साधना को समर्पित योग साधक शिवानंद बाबा का जीवन देश की हर पीढ़ी को प्रेरित करता रहेगा।

 

बाबा शिवानंद योग, ध्यान और आध्यात्मिक अभ्यास पर केंद्रित अपनी अनुशासित जीवनशैली के लिए जाने जाते थे। योग के माध्यम से समाज में उनके असाधारण योगदान के लिए उन्हें 2022 में पद्म श्री से सम्मानित किया गया।