मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 14, 2025 2:14 अपराह्न

printer

योग वैश्विक कल्‍याण के प्रति भारत की महत्‍वाकांक्षा को प्रदर्शित करता है: आयुष मंत्री प्रताव राव जाधव

आयुष मंत्री प्रताव राव जाधव ने कहा है कि योग वैश्विक कल्‍याण के प्रति भारत की महत्‍वाकांक्षा को प्रदर्शित करता है। वे आज नई दिल्‍ली में वैश्विक शिखर सम्मेलन-योग कनेक्ट को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, योग गुरु रामदेव तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

 

 

श्री जाधव ने कहा कि वर्तमान समय में मानवता पूरे विश्‍व में कई चुनौतियों का सामना कर रही है और ऐसी स्थिति में योग भारत की ओर से विश्‍व शांति के लिए पूरे संसार को एक उपहार तथा विरासत है।

      

 

आयुष मंत्री ने कहा कि योग धर्म, लिंग और भाषा की सीमाओं से परे है। उन्‍होंने कहा कि योग बच्चों से लेकर वृद्धजनों और गरीब से लेकर अमीर तक सभी के लिए सुलभ है। श्री जाधव ने एक सरकारी सर्वेक्षण का हवाला देते हुए कहा कि पिछले एक दशक में 33 प्रतिशत व्यक्तियों ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में भाग लिया है।

   

 

योग कनेक्ट एक वैश्विक शिखर सम्मेलन है, जिसने दुनिया भर के योग गुरुओं, नीति निर्माताओं, स्वास्थ्य विशेषज्ञों और मशहूर हस्तियों को एक मंच पर एकत्र किया है। इस सम्मेलन का उद्देश्य योग और स्वास्थ्य के उभरते परिदृश्य के बारे में संवाद, सहयोग तथा विचारों के आदान-प्रदान के लिए एक वैश्विक मंच के रूप में कार्य करना है।