मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 19, 2025 7:30 पूर्वाह्न

printer

योग के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए समूचे महाराष्‍ट्र में आयोजित किए जा रहे हैं कार्यक्रम

21 जून को अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इस वर्ष की थीम है- एक पृथ्‍वी एक स्‍वास्‍थ्‍य के लिए योग। समूचे महाराष्‍ट्र में योग के प्रति जागरूकता फैलाने के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। कोल्‍हापुर जिले के कलेक्‍टर अमोल येदगे ने कल इस संबंध में बैठक की। उन्‍होंने इस कार्यक्रम के लिए आवश्‍यक निर्देश दिए। जिला कलेक्‍टर ने शहरों से लेकर गांव तक योग दिवस आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। उन्‍होंने स्‍थानीय अधिकारियों को योग दिवस सफल बनाने के लिए डिजिटल सहायता लेने को भी कहा है।

 

सतारा जिले में विभिन्‍न महाविद्यालयों और विद्यालयों में योग दिवस आयोजित किया जा रहा है। जिला कलेक्‍टर संतोष पाटील ने इन कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए जन-प्रतिनिधियों को आमंत्रित करने के निर्देश दिए हैं। राज्‍य के सोलापुर जिले और विदर्भ क्षेत्र में भी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।