भाजपा के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त नये भारत का निर्माण करना चाहते हैं, लेकिन राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस विकास को अवरुद्ध करना चाहते हैं। बिहार के पटना साहिब संसदीय क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए श्री योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाकर आतंकवाद को बड़ा झटका दिया है।