भाजपा के वरिष्ठ नेता और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज बाराबंकी, रायबरेली और बांदा में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हर तबके को बिना भेदभाव योजनाओं का लाभ दिया गया है। पिछले 10 वर्षों में हमने बदलते भारत को देखा है, जिसने आतंकवाद पर काबू पाया है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रायबरेली में आज जनसभा को संबोधित करते हुए दावा किया कि अगर इंडी गठबंधन की सरकार बनी तो गरीबों और किसानों के कर्ज माफ किए जाएंगे। उन्होंने लोगों से सोच समझकर वोट करने की अपील की। उन्होंने कहा कि आपके वोट से लोकतंत्र की रक्षा ही नहीं होगी बल्कि आपके परिवार की किस्मत भी बदलेगी। राहुल गांधी ने वादा किया कि केंद्र में सरकार बनते ही एक वर्ष के अंदर युवाओं को पक्की नौकरियां दी जाएंगी। जनसभा के दौरान प्रियंका गांधी भी मौजूद रहीं।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज लखनऊ और मोहनलालगंज के प्रत्याशियों के समर्थन में लखनऊ में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में फर्क है। भाजपा की जुमलेबाजी और गारंटी इस चुनाव में काम नहीं आयेगी।
Site Admin | मई 13, 2024 7:56 अपराह्न
योगी आदित्यनाथ ने आज बाराबंकी, रायबरेली और बांदा में जनसभाओं को संबोधित किया