उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कल पौड़ी जिले के यमकेश्वर विकासखंड में राजकीय प्राथमिक विद्यालय ठांगर के नवनिर्माण और सौंदर्यीकरण कार्यो का लोकार्पण किया। योगी आदित्यनाथ ने अपने प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने की यादें साझा करते हुए कहा कि आधुनिक सुविधाओं से लैस ये विद्यालय शिक्षा में नए बदलाव ला रहे हैं।
उन्होंने सरकारी और निजी भागीदारी को शिक्षा के विकास में अहम बताया। मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखंड में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर जोर देते हुए प्रदेश में वर्चुअल क्लासरूम, आधुनिक लैब और अन्य संसाधनों की उपलब्धता का उल्लेख किया। उन्होंने योगी आदित्यनाथ से गंगा एक्सप्रेसवे को हरिद्वार तक विस्तारित करने का आग्रह किया।