नवम्बर 19, 2025 7:04 अपराह्न

printer

येकातेरिनबर्ग और कज़ान में भारत के महावाणिज्य दूतावासों का उद्घाटन

विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने आज रूस के उप विदेश मंत्री आंद्रे रुडेंको के साथ येकातेरिनबर्ग और कज़ान में भारत के महावाणिज्य दूतावासों का उद्घाटन किया। इस अवसर पर डॉ. जयशंकर ने विश्वास व्यक्त किया कि नए वाणिज्य दूतावासों की स्थापना से भारत और रूस के बीच व्यापार, पर्यटन, आर्थिक, वैज्ञानिक, तकनीकी, शैक्षणिक और सांस्कृतिक संबंधों को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ महीनों से इन वाणिज्य दूतावासों की स्थापना के लिए लगातार काम चल रहा है। उन्होंने आगे कहा कि ये वाणिज्य दूतावास 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को 100 अरब अमेरिकी डॉलर तक बढ़ाने के भारत और रूस के संयुक्त प्रयासों में योगदान देंगे।

    मंत्री ने रूसी सरकार और तातारस्तान गणराज्य तथा स्वेर्दलोव्स्क क्षेत्र की क्षेत्रीय सरकारों से प्राप्त समर्थन की सराहना की। डॉ. जयशंकर ने कहा कि येकातेरिनबर्ग को अक्सर अपने औद्योगिक महत्व के कारण रूस की तीसरी राजधानी कहा जाता है और यह साइबेरिया का प्रवेश द्वार है। भारी इंजीनियरिंग, रत्न-तराशी, रक्षा निर्माण, धातुकर्म, परमाणु ईंधन, रसायन और चिकित्सा उपकरणों के लिए प्रसिद्ध, यह क्षेत्र रूस में इन्नोप्रोम जैसे सबसे प्रमुख अंतरराष्ट्रीय आर्थिक मंचों में से एक की मेज़बानी करता है। विदेश मंत्री ने इस बात पर ज़ोर दिया कि इस वाणिज्य दूतावास के खुलने से भारतीय और रूसी उद्योगों के बीच तकनीकी, वैज्ञानिक, आर्थिक और व्यापारिक सहयोग को और मज़बूत बनाने में मदद मिलेगी।