मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 28, 2025 2:06 अपराह्न

printer

यू.एस. ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट: आयुष शेट्टी और तनवी शर्मा सेमीफाइनल में

यू.एस. ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में युवा भारतीय खिलाड़ी आयुष शेट्टी और तनवी शर्मा अपने-अपने वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंच गये हैं। अमरीका के आईओवा में आज महिला सिंगल्‍स क्‍वार्टर फाइनल मुकाबले में तनवी ने मलेशिया की लेतशना करूपथेवन को 21-13, 21-16 से हराया।

 

 

वहीं, पुरूष सिंगल्‍स के क्‍वार्टर फाइनल में आयुष ने चीनी ताइपे के कुओ क्‍वान लिन को 22-20, 21-9 से पराजित किया। अब सेमीफाइनल में तनवी का मुकाबला यूक्रेन की पोलिना बुहरोवा से होगा जबकि आयुष का सामना चीनी ताइपे के चोऊ तिऐन-चेन से होगा।

   

 

पुरूष डबल्‍स के क्‍वार्टर फाइनल में भारत के हरिहरन अमसाकरूनन और रूबेन कुमार रेथिनासभीपति की जोड़ी को हार का समाना करना पड़ा। भारतीय जोड़ी को चीनी ताइपे के चियांग चिन वेई और वु सुआन-यी की जोडी ने 21-9, 21-19 से हराया।