नवम्बर 26, 2024 8:30 पूर्वाह्न

printer

यू॰पी॰सी॰एल प्रदेशभर के दूरस्थ स्टेशनों की निगरानी के लिए वास्तविक समय डेटा अधिकरण प्रणाली की स्थापना कर रहा है

यू॰पी॰सी॰एल की ओर से प्रदेशभर के 215 नग उप संस्थानों पर वास्तविक समय डेटा अधिकरण प्रणाली- आरटी-डी॰ए॰एस की स्थापना की जा रही है। इसकी सहायता से ऑनलाइन डाटा संकलित करने और विश्लेषण करने के साथ दूरस्थ स्टेशनों की वास्तविक समय में निगरानी की जा सकेगी।

 

इसकी सहायता से ऑनलाइन डाटा संकलित करने और विश्लेषण करने के साथ दूरस्थ स्टेशनों की वास्तविक समय में निगरानी की जा सकेगी। इससे बिजली की नियोजित और अनियोजित कटौती का पता लगाया जा सकेगा और विद्युत वितरण नेटवर्क की विश्वसनीयता को सटीक रूप से मापने में मदद मिलेगी। यह प्रणाली प्रदेश भर के उन उपसंस्थानों में शुरू की जाएगी, जिनके अन्तर्गत 25 हजार से कम जनसंख्या वाले क्षेत्र आते हैं।

 

वर्तमान तक योजना के तहत प्रदेश में कुल 103 उपसंस्थानों पर इस प्रणाली की स्थापना की जा चुकी है। शेष उपसंस्थानों पर आने वाले महीनों में चरणबद्ध तरीके से आरटी-डी॰ए॰एस प्रणाली की स्थापना का कार्य पूरा किया जाएगा।