फ़रवरी 21, 2025 11:47 पूर्वाह्न

printer

यूसीसी पोर्टल पर वैवाहिक और अन्य पंजीकरणों को तेजी से पूरा करें: अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन

 

अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने समान नागरिक संहिता (यूसीसी) पोर्टल की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने पोर्टल पर वैवाहिक और अन्य पंजीकरणों को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही, सभी शासकीय कार्मिकों के लिए वैवाहिक पंजीकरण अनिवार्य करने के लिये विशेष अभियान चलाने को कहा। उन्होंने शिक्षा और पुलिस विभागों को पंजीकरण लक्ष्य निर्धारित करने और अभियोजन अधिकारियों को यूसीसी के प्रचार-प्रसार में सक्रिय भूमिका निभाने के निर्देश दिए।

श्री बर्द्धन ने यूसीसी जागरूकता के लिये कार्यशालाएं और प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए, जिसमें जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी और नोडल अधिकारी भाग लेंगे। उन्होंने आईटीडीए को यूसीसी पोर्टल के तकनीकी मुद्दों को शीघ्र सुलझाने और डेटा सुरक्षा को प्राथमिकता देने को कहा।