प्रदेश के विभिन्न जिलों में समान नागरिक संहिता- यूसीसी पोर्टल पर पंजीकरण कराने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी कड़ी में चमोली जिले में आज ज्योर्तिमठ, गैरसैंण, थराली, नारायणबगड़ और देवाल के अधिकारियों और कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। वहीं कल, विकासखंड नंदानगर, दशोली, कर्णप्रयाग और पोखरी में प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान बताया गया कि सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी ने यूसीसी लागू करने के लिए एक विशेष एप्लीकेशन विकसित किया है।
वहीं, प्रशिक्षकों ने पोर्टल पर ऑनलाइन और ऑफलाइन पंजीकरण प्रक्रिया की पूरी जानकारी दी। इसमें यूसीसी लागू होने से पहले और बाद में शादी, तलाक, लिविंग रिलेशनशिप, उत्तराधिकार आदि के पंजीकरण करवाने के बारे में जानकारी दी गई। बताया गया कि मोबाइल एप के अलावा जन सुविधा केंद्र से भी पंजीकरण करवाया जा सकता है। इसके अलावा ऑफलाइन माध्यम से आवेदन अपलोड किए जा सकते हैं। उधर, रुद्रप्रयाग जिले में विकासखंडवार नामित किए गए रजिस्ट्रार और सब रजिस्ट्रार कार्मिकों को आगामी 13 से 15 जनवरी तक प्रशिक्षण दिया जाएगा।