यूरो कप फुटबॉल के एक क्वार्टर फाइनल मैच में आज जर्मनी के डसेलडर्फ एरिना में इंग्लैंड का मुकाबला स्विटजरलैंड से होगा। यह मैच भारतीय समय के अनुसार आज रात साढे नौ बजे से खेला जाएगा। इन दोनों टीमों के बीच पिछले मुकाबला 2022 में हुआ था जिसमें इंग्लैंड ने स्विटजरलैंड को दो-एक से हराया था। एक अन्य क्वार्टर फाइनल मैच में रात साढे बारह बजे बर्लिन में नीदरलैंड्स और तुर्किए आमने सामने होंगे।
इससे पहले कल स्टटगार्ट में क्वार्टर फाइनल मैच में स्पेन ने जर्मनी को दो-एक से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। कल के दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच में फ्रांस ने पुर्तगाल को पेनल्टी शूटआउट में हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
यूरो कप के सेमीफाइनल मैच नौ और दस जुलाई को खेले जाएंगे। फाइनल मुकाबला बर्लिन में 14 जुलाई को होगा।