यूरोप में जबरदस्त हिमपात से ब्रिटेन और जर्मनी में हवाई यातायात प्रभावित हुआ है। तेज हिमपात के कारण ब्रिटेन में कई हवाई अड्डे बंद कर दिए गए। उत्तरी आयरलैंड, अधिकांश स्कॉटलैंड और मध्य तथा इंग्लैंड के बड़े भू-भाग सहित ब्रिटेन के अनेक क्षेत्रों के लिए अत्यधिक हिमपात की चेतावनी जारी की गई है। समूचे रेल संचालन के लिए बारिश की पीली चेतावनी जारी की गई है।
मैनचेस्टर, लिवरपूल के लेनन और बर्मिंघम सहित अनेक हवाई अड्डों पर विमान संचालन कल बंद रहा। जर्मनी के फ्रेंकफुर्त हवाई अड्डे पर एक सौ बीस उड़ानें रद्द की गई। म्यूनिख हवाई अड्डे पर भी विमान संचालन प्रतिबंधित रहा। वहां केवल एक रनवे ही खुला था। जर्मनी के मौसम विभाग ने लोगों के लिए ब्लैक आइस की चेतावनी जारी की है। लोगों को जहां तक संभव हो घर में ही रहने की सलाह दी गई है।