जुलाई 4, 2025 1:06 अपराह्न

printer

यूरोप के अधिकांश भागों में भीषण गर्मी के कारण आठ लोगों की मृत्‍यु

यूरोप के अधिकांश भागों में भीषण गर्मी के कारण आठ लोगों की मृत्‍यु हो गई है। स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारियों ने व्‍यापक अलर्ट जारी किए हैं। तेज गर्मी के कारण बिजली सप्‍लाई में बाधा पहुंच रही है जिससे स्‍वीटजरलैंड और फ्रांस के परमाणु ऊर्जा संयंत्रों का उत्‍पादन या तो कम हो गया है या पूरी तरह रुक गया है। सप्‍ताह के शुरू में स्‍पेन और फ्रांस में सबसे ज्‍यादा असर पड़ा था और स्‍पेन में चार लोगों के मरने की खबर है। अब तापमान कुछ कम हुआ है लेकिन मध्‍य और पूर्वी यूरोप में गर्मी का प्रकोप बढ़ने से स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी चिन्‍ताएं बढ़ गई हैं। फ्रांस में जून के महीने में 2003 के बाद सबसे ज्‍यादा गर्मी पड़ी है। वहां दो लोगों की मृत्‍यु हुई है और लगभग तीन सौ लोग अस्‍पताल में भर्ती किए गए हैं। ग्रीस में भी गर्मी के कारण वातावरण खुश्‍क हो गया है। इटली में गर्मी की चपेट में आने से दो वृ‍द्धजनों की मृत्‍यु हो गई। जर्मनी के कई इलाकों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।