जुलाई 13, 2025 8:12 अपराह्न

printer

यूरोपीय संघ और मेक्सिको ने अमरीका द्वारा आयातों पर 30% शुल्‍क लागू करने की धमकी पर निराशा व्‍यक्‍त की

यूरोपीय संघ -ईयू और मेक्सिको ने पहली अगस्‍त से अपने आयातों पर तीस प्रतिशत शुल्‍क लागू करने संबंधी अमरीका के राष्‍ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रम्‍प की धमकी पर निराशा व्‍यक्‍त की है। यूरोपीय संघ की प्रमुख उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने कहा है कि अगर आवश्‍यकता होगी तो इसी प्रकार की जवाबी कार्रवाई की जायेगी। वहीं, मेक्सिको ने ट्रम्प के अनुचित बर्ताव की आलोचना की है और कहा कि उसकी संप्रभुता पर कोई बातचीत नहीं होगी। यूरोपीय संघ और मेक्सिको दोनों अमरीका के साथ बातचीत जारी रखना चाहते हैं।

ट्रम्‍प ने चेतावनी दी है कि अमरीका के व्‍यापारिक साझेदारों द्वारा जवाबी कार्रवाई करने की स्थिति में वे और अधिक शुल्‍क लगायेंगे। इस सप्‍ताह ट्रम्‍प ने पहली अगस्‍त से जापान, दक्षिण कोरिया, कनाडा और ब्राजील की आयातित वस्‍तुओं पर नये शुल्‍क लगाने की भी घोषणा की है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला