पूर्वी नीदरलैंड्स के नाइट क्लब में बंधक बनाने की घटना में एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है। इस व्यक्ति ने इमारत से बाहर आकर समर्पण कर दिया। पुलिस ने कहा कि आखिरी बंधक को रिहा करा लिया गया है। ईडे शहर के एक कैफे में आज सवेरे कुछ कर्मचारियों सहित कई लोगों को बंधक बना लिया गया था। बंधक बनाने वालों का मकसद स्पष्ट नहीं है।