मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 20, 2025 8:21 अपराह्न

printer

यूरोपीय आयोग ने रूस पर 19वां प्रतिबंध पैकेज प्रस्तुत किया

यूरोपीय आयोग ने रूस के विरूद्ध प्रतिबंधों का अपना 19वां पैकेज यूरोपीय संघ के सदस्य देशों के अनुमोदन के लिए प्रस्तुत किया है। कड़े उपायों के लिए अमरीका के दबाव के कारण एक सप्ताह की देरी के बाद यह प्रस्ताव पारित किया गया है। ब्रसेल्‍स में कल एक संवाददाता सम्‍मेलन में यूरोपीय आयोग की प्रमुख प्रवक्‍ता पाउला पिन्हो ने कहा कि वे रूस के विरूद्ध आयोग द्वारा प्रतिबंधों के नए पैकेज अंगीकार किए जाने की पुष्टि करती हैं।

   

इससे पहले, यूरोपीय आयोग की अध्‍यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने घोषणा की कि नया पैकेज रूस के बैंक, क्रिप्‍टो परिसंपत्तियों और ऊर्जा आयातों को लक्ष्‍य बनाएगा। पिछले सप्‍ताहंत में अमरीका के राष्‍ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रंप ने रूसी तेल की शेष खरीदारी को रोकने के लिए यूरोपीय सहयोगियों का आह्वान किया था। उन्‍होंने सुझाव दिया कि जी-7 के सदस्‍य देश और नाटो गठबंधन रूस के ऊर्जा निर्यातों में सुविधा पहुंचाने वाले देशों पर शुल्‍क लगाएं। वित्त, प्रौद्योगिकी और ऊर्जा को लक्ष्‍य बनाते हुए वर्ष 2022 में रूस-यूक्रेन संघर्ष के शुरू होने के बाद यूरोपीय संघ ने रूस के विरूद्ध 18 प्रतिबंध लगाए हैं।