मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 4, 2025 6:44 अपराह्न

printer

यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष उर्सुला फॉन डेर लॉयन ने यूरोप के रक्षा उद्योग को प्रोत्‍साहन देने की एक योजना प्रस्‍तुत की

यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष उर्सुला फॉन डेर लॉयन ने आज यूरोप के रक्षा उद्योग को प्रोत्‍साहन देने और सैन्य क्षमता बढ़ाने के लिए एक योजना प्रस्‍तुत की। ब्रुसेल्स में योजना के बारे में यूरोपीय संघ प्रमुख ने कहा कि यूरोप फिर से शस्त्रीकरण के युग में है और अपना रक्षा खर्च बड़े पैमाने पर बढ़ाने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि यूरोप की यह योजना 841 अरब डॉलर से अधिक का रक्षा खर्च जुटा सकती है।

 वॉशिंगटन में अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प और यूक्रेन के राष्‍ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की के बीच बहस के कुछ दिन बाद अमरीका ने यूक्रेन को सभी सैन्य सहायता निलंबित कर दी थी।

 सुश्री फॉन डेर लॉयन ने यूरोप की सुरक्षा के भविष्य के लिए एक महत्वपूर्ण समय में पांच सूत्री योजना की रूपरेखा तैयार की। योजना के हिस्से के रूप में, आयोग यूरोपीय संघ सरकारों को रक्षा के लिए 150 बिलियन यूरो का ऋण भी प्रदान करेगा।

इस बीच, अमरीका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा है कि अगर यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की गंभीरता से शांति वार्ता के इच्छुक हैं तो यूक्रेन के लिए बातचीत का रास्‍ता खुला है।

 

 

 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला