मार्च 12, 2025 1:41 अपराह्न

printer

यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष ने यूरोप पर अमेरिकी टैरिफ लगाए जाने के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी

इस्‍पात और एल्‍युमिनियम के आयात पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने के अमरीकी फैसले के खिलाफ यूरोपीय संघ ने कार्रवाई शुरू कर दी है, जो पहली अप्रेल से लागू होगी।

 

यूरोपीय आयोग की अध्‍यक्ष उर्सुला वॉन डेर लिएन ने कहा है कि इस सिलसिले में यूरोपीय संघ बातचीत के लिए तैयार हैं और अधिक टैरिफ लगाना आम लोगों के लिए सुविधाजनक नहीं है। इससे यूरोपीय संघ की आर्थिक स्थिति में अनिश्चितता आ जाएगी।

 

आयोग ने यह भी कहा है कि अधिक टैरिफ लगाने के अमरीकी निर्णय से इस्‍पात और एल्‍युमिनियम उत्‍पादों को नुकसान पहुंचेगा। कपड़ा, चमड़े की वस्‍तु, घरेलू साजो-सामान, प्‍लास्टिक और लकड़ी पर भी इसका बुरा असर पड़ेगा। कृषि उत्‍पाद भी प्रभावित होगा।