यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला फॉन डेर लायन ने 9 जुलाई से पहले अमरीका के साथ व्यापार समझौता होने की यूरोपीय संघ की प्रतिबद्धता व्यक्त की है। सोशल मीडिया पोस्ट में फॉन डेर लायन ने इसे जी-7 शिखर सम्मेलन से पहले अच्छी पहल बताया है। उन्होंने यूक्रेन और मध्य पूर्व के मुद्दों पर भी चर्चा की।
इस महीने की शुरुआत में अमरीका ने यूरोप के इस्पात और एल्यूमीनियम आयात पर शुल्क बढ़ा दिया था। डॉनल्ड ट्रम्प ने पहली जून से शुरू होने वाले सभी यूरोपीय संघ के आयात पर व्यापक शुल्क की धमकी दी थी।