यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन, नई दिल्ली पहुंच गई हैं। सुश्री उर्सुला यूरोपीय संघ के आयुक्तों के समूह की भारत की पहली यात्रा पर आई हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया। सुश्री उर्सुला आज शाम विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर से भेंट करेंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता करेंगे। यूरोपीय संघ के 27 आयुक्तों में से 22 आयुक्त भारत की दो दिवसीय यात्रा पर हैं। इस यात्रा से द्विपक्षीय संबंध और मजबूत होंगे। भारत और यूरोप वर्ष 2004 से महत्वपूर्ण साझेदार हैं और उनके द्विपक्षीय संबंध विभिन्न क्षेत्रों में प्रगाढ़ हुए हैं।
Site Admin | फ़रवरी 27, 2025 4:31 अपराह्न
यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन भारत की पहली यात्रा पर पहुंची नई दिल्ली
