यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की कॉपियों का मूल्यांकन कल से शुरु हो जाएगा। बोर्ड ने इसको लेकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। मूल्यांकन के सभी केंद्रों पर वॉइस रिकॉर्डर वाले सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। मूल्यांकन केंद्रों पर परीक्षक सहित अन्य लोगों के मोबाइल लें जाने पर प्रतिबंध है। कॉपियों का मूल्यांकन 2 अप्रैल तक होगा। उधर, राज्यभर में बेसिक शिक्षा परिषद की तरफ से परीक्षाएं 24 से 28 मार्च तक आयोजित होंगी। इसको लेकर बेसिक शिक्षा विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है।