यूपी पुलिस कांन्सटेबल परीक्षा को शुचिता के साथ संपन्न कराने की शासन प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। आगामी तेइस, चैबीस, पच्चीस, तीस और इकत्तीस अगस्त को आयोजित होने वाली इस परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र यूपी पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिये गये हैं। अभ्यर्थियों को अतिशीघ्र प्रवेश पत्र डाउनलोड करने का सुझाव दिया गया है।
परीक्षा को लेकर सतर्कता बरतते हुए कई जिलों में पुलिस अधिकारियों ने निर्धारित परीक्षा केन्द्रों की सघन जांच की। चित्रकूट में पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में सघन चेकिंग की गयी। वाराणसी में परीक्षा को सकुसल संपन्न कराने के लिए लगातार बैठकें आयोजित की जा रही हैं।