यूपी डायस्पोरा फोरम कल दुबई के इंडिया क्लब में उत्तर प्रदेश के मूल अनिवासियों के साथ निवेशक समागम का आयोजन कर रहे हैं। इस आयोजन में यूपी मूल के हजारों लोग इकट्ठा होंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की विकास और निवेश संबंधी उपलब्धियों पर खास चर्चा की जायेगी।
प्रदेश सरकार के मंत्री रवीन्द्र जायसवाल सहित कई प्रमुख लोग इसमें भाग ले रहे हैं। इस दौरान इंवेस्ट यूपी निवेशकों को प्रदेश में उपलब्ध निवेश के अवसर, नीतियों और दृष्टिकोण के बारे में जानकारी देगा।