यूपी टी-20 क्रिकेट लीग के दूसरे संस्करण का आज लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में रंगारंग कार्यक्रम के साथ आगाज हो गया है। समारोह में रैपर बादशाह के अलावा अभिनेता आयुष्मान खुराना और कृति सेनन ने अपनी प्रस्तुति से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उद्घाटन समारोह के बाद टी-20 लीग के मुकाबले शुरू हो जायेंगे।
इस लीग में छह टीमें भाग ले रही हैं। 14 सितम्बर तक चलने वाले इस लीग में 34 मैच खेले जायेंगे। उद्घाटन समारोह के बीच टी-20 लीग का पहला मुकाबला आज अब से कुछ देर बाद गत विजेता रही काशी रुद्राक्ष की टीम और उपविजेता मेरठ मावरिक्स के बीच होगा।
इकाना स्टेडियम के आसपास आज से 14 सितम्बर तक यातायात में बदलाव किया गया है। पुलिस की ओर से लोगों से वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करने की अपील की गई है।