केन्द्रीय श्रम और रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने घोषणा की है कि कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) ने उत्तरप्रदेश के 15 और जिलों में कर्मचारी राज्य बीमा योजना लागू करने के लिए अधिसूचना जारी है। इन जिलों में अंबेडकर नगर, औरैया, बहराइच, गोंडा, हमीरपुर, जालौन, कन्नौज, महाराजगंज और प्रतापगढ़ शामिल हैं। डॉ. मांडविया ने कहा कि अब उत्तर प्रदेश के 75 में से 74 जिले ईएसआई योजना में शामिल हो गए हैं। इससे 30 लाख से अधिक बीमित व्यक्तियों और एक करोड़ 16 लाख लाभार्थियों को फायदा होगा। कर्मचारी राज्य बीमा निगम के इस निर्णय से देश के प्रत्येक पात्र श्रमिक को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने की सरकार की प्रतिबद्धता व्यक्त होती है। श्रम और रोजगार मंत्रालय ने कहा कि बाकी के गैर-अधिसूचित जिले भी ईएसआईसी के तहत लाने के प्रयास चल रहे हैं। ईएसआईसी श्रमिकों को चिकित्सा लाभ सहित व्यापक सामाजिक सुरक्षा प्रदान करता है।
Site Admin | मार्च 26, 2025 7:36 पूर्वाह्न
यूपी के 15 और जिलों में कर्मचारी राज्य बीमा योजना लागू करने के लिए ईएसआईसी की अधिसूचना जारी : केन्द्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया