उत्तर प्रदेश के हाथरस में कल एक रोडवेज बस और मिनी ट्रक के बीच टक्कर से चार बच्चों सहित 12 लोगों की मृत्यु हो गई। हादसे में 16 अन्य घायल हो गए। आकाशवाणी के साथ बातचीत में जिलाधिकारी ने बताया कि हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग-93 पर चंदपा थाना क्षेत्र के मीतई गांव के पास हुआ। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। सोशल मीडिया पोस्ट में राष्ट्रपति ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। राष्ट्रपति ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि यह दुर्घटना काफी दर्दनाक है। श्री मोदी ने हादसे में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। सोशल मीडिया पोस्ट में श्री मोदी ने कहा कि स्थानीय प्रशासन, राज्य सरकार के सम्पर्क में है और पीड़ितों को हर संभव सहायता पहुंचाने की कोशिश कर रहा है। श्री मोदी ने मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी मृतकों के परिवार को दो-दो लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की भी घोषणा की है।