मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 16, 2024 11:25 पूर्वाह्न

printer

यूपी के बिजनौर में हुआ दर्दनाक सड़क-हादसा, एक ही परिवार के 6 लोगों समेत 7 की मौत

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में आज सुबह एक दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के 6 सदस्यों समेत कम से कम सात लोगों की मौत हो गई। यह हादसा देहरादून-नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग पर धामपुर इलाके में हुआ। एक तेज रफ्तार कार ने एक तिपहिया वाहन को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे तिपहिया वाहन में बैठे चालक समेत सभी सात लोगों की मौत हो गई।

 

बिजनौर जिले के एसपी अभिषेक झा ने आकाशवाणी समाचार को बताया कि एक ही परिवार के 6 सदस्य मुरादाबाद से तिपहिया वाहन में सवार होकर अपने गृह नगर तिबारी वापस आ रहे थे, तभी कार ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी।

 

घायलों को अस्‍पताल में भर्ती कराया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है और अधिकारियों से घायलों को हर संभव मदद मुहैया कराने को कहा है।