अक्टूबर 4, 2024 10:40 पूर्वाह्न

printer

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो की तर्ज पर प्रदेश के हर मंडल में किए जाएंगे इस तरह के आयोजन

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो की तर्ज पर प्रदेश के हर मंडल में इस तरह के आयोजन किये जायेंगे। पांच मंडलों ग्रेटर नोएडा, वाराणसी, लखनऊ, बरेली और आगरा में इन ट्रेड शो के आयोजन की तैयारी की जा रही है। प्रदेश के एमएसएमई मंत्री राकेश सचान ने कल लखनऊ में कहा कि यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो को लोगों ने काफी पसंद किया।

उन्होंने बताया कि इस वर्ष करीब सवा चार लाख प्रतिभागियों ने ट्रेड शो में हिस्सा लिया, जो पिछले वर्ष की तुलना में 48.91 प्रतिशत अधिक है। श्री सचान ने कहा कि इस आयोजन ने प्रदेश के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने का अवसर दिया है, जिससे राज्य की अर्थव्यवस्था को नई गति मिली है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला