यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो की तर्ज पर प्रदेश के हर मंडल में इस तरह के आयोजन किये जायेंगे। 5 मंडलों ग्रेटर नोएडा, वाराणसी, लखनऊ, बरेली और आगरा में इन शो के आयोजन की तैयारी की जा रही है। प्रदेश के एमएसएमई मंत्री राकेश सचान ने आज लखनऊ में कहा कि यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो को लोगों ने काफी पसंद किया। छोटे-छोटे जो हमारे प्रोडक्ट बनाने वाले थे ओडीओपी के लोग थे उनको इतना उत्साह रहा इस कार्यक्रम में निश्चित तौर पर आने वाले दिनों में इस कार्यक्रम के द्वारा उत्तर प्रदेश की पहचान होगी और हमारे जो हस्तशिल्पी है एसएसएमई है इसके उत्पाद को एक बड़ा बाजार हमारी सरकार ने दिया है जिससे हमारी वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी जो माननीय मुख्यमंत्री जी का सपना है इसमें भी हमें सफलता मिलेगी। इस तरह के ट्रेड शो मंडल स्तर पर करे हम उस पर भी कार्य योजना बना रहे हैं।
इस वर्ष करीब सवा चार लाख प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जो पिछले वर्ष की तुलना में 48 दशमलव 9 1 प्रतिशत अधिक है। श्री सचान ने कहा कि इस आयोजन ने प्रदेश के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने का अवसर दिया है, जिससे राज्य की अर्थव्यवस्था को नई गति मिली है।