सितम्बर 27, 2024 7:06 अपराह्न

printer

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का आज तीसरा दिन, भारतीय निर्यातकों की चुनौतियों पर हुई चर्चा

 

ग्रेटर नोएडा में आयोजित यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का आज तीसरा दिन है। आज ट्रेड शो में भारतीय निर्यातकों के सामने चुनौतियों के विषय पर चर्चा हुई। जिसमें प्रदेश सरकार के मंत्री राकेश सचान और नन्द गोपाल गुप्ता नंदी ने सरकार की तरफ से निर्यातकों को दिये जा रहे प्रोत्साहन की जानकारी साझा की। कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने बताया कि 2017 में प्रदेश का निर्यात 88 हजार करोड़ रूपये था। जो 2024 में बढ़कर एक लाख 70 हजार करोड़ रूपये हो गया है। इस बीच लगातार तीसरे दिन इंटरनेशनल ट्रेड शो में लगे प्रदेश के ओडीओपी और एमएसएमई उत्पादों के स्टाॅल आगन्तुकों के लिये आकर्षण का केन्द्र बने हुए हैं।