सितम्बर 26, 2024 8:11 अपराह्न

printer

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के दूसरे दिन इंडिया एक्सपो मार्ट ग्रेटर नोएडा में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के दूसरे दिन इंडिया एक्सपो मार्ट ग्रेटर नोएडा में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान ई-कॉमर्स पर विशेष सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें कैबिनेट मंत्री राकेश सचान शामिल हुए।

ई-कॉमर्स सत्र को सम्बोधित करते हुए श्री सचान ने कहा कि ई-कॉमर्स के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। इस क्षेत्र में सरकार 75 फीसदी सब्सिडी दे रही है। इसके साथ ही सरकार की बहुत सारी नीतियां है, जिनसे जुड़कर रोजगार देने वाले आप भी बन सकते हैं। हमारी परम्परागत योजना ओडीओपी को ई-कामर्स से जोड़ने का लाभ हुआ है।