देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल ने उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) पर सड़क कटिंग कार्य के दौरान मानकों का पालन न करने पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। निरीक्षण में यह पाया गया कि यूपीसीएल ने सड़क निर्माण के बाद समुचित पुनर्स्थापन नहीं किया और सुरक्षा मानकों का उल्लंघन किया। इस पर जिलाधिकारी ने यूपीसीएल को चेतावनी दी है कि यदि भविष्य में इस प्रकार की लापरवाही की गई, तो उनके कार्यों की अनुमति रद्द कर दी जाएगी।
Site Admin | दिसम्बर 30, 2024 12:43 अपराह्न
यूपीसीएल पर सड़क कटिंग कार्य के दौरान मानकों का पालन न करने पर एक लाख रुपये का जुर्माना