प्रदेश सरकार के प्रयासों और बेहतर विद्युत खरीद प्रबन्धन के चलते राज्य के बिजली उपभोक्ताओं के टैरिफ में कमी आई है। यूपीसीएल ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में अल्पावधि बाज़ार से सस्ती बिजली खरीदकर 22 प्रतिशत की रिकॉर्ड बचत की है। पहले प्रति यूनिट, छह रुपए छियासी पैसा की दर थी, जो अब घटकर पांच रुपए पैंतीस पैसा हो गई है। इसका लाभ भी उपभोक्तओं तक पहुंच रहा है। बिजली खरीद की औसत दर में कमी के चलते यूपीसीएल ने उपभोक्ताओं के बिलों में राहत प्रदान की है। ईंधन और बिजली खरीद लागत समायोजन मद में कुल 324 करोड़ की छूट दी गई है। जुलाई से नवंबर 2024 तक यह छूट न्यूनतम 26 पैसे से अधिकतम एक रुपए एक पैसा प्रति यूनिट तक दी गई, जिससे उपभोक्ताओं को सीधा लाभ हुआ है।
यूपीसीएल ने कहा है कि आवश्यकता पड़ने पर ऊर्जा एक्सचेंज से रियल टाइम में बिजली खरीदी जाएगी, ताकि उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके।
Site Admin | नवम्बर 19, 2024 1:53 अपराह्न
यूपीसीएल ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में अल्पावधि बाज़ार से सस्ती बिजली खरीदकर 22 प्रतिशत की रिकॉर्ड बचत की।