जून माह में आयोजित यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा के मद्देनजर 18 मई को प्रस्तावित मार्गदर्शी कार्यक्रम “आयाम – ऊंची उड़ान का” के आयोजन की तिथि आगे बढ़ा दी गई है। परीक्षा में सम्मिलित हो रहे युवाओं और उनके अभिभावकों ने आज छत्तीसगढ़ के रायपुर कलेक्टर डॉक्टर गौरव कुमार सिंह से मुलाकात कर यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा के बाद ही कार्यशाला आयोजित करने का अनुरोध किया।
कलेक्टर डॉक्टर सिंह ने कहा कि अब यह कार्यशाला यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा के बाद जून के तृतीय सप्ताह में होगी। इस कार्यशाला में देश के प्रतिष्ठित संस्थानों के प्रमुखों और विषय विशेषज्ञों द्वारा युवाओं को मार्गदर्शन दिया जाएगा।