जनवरी 1, 2026 1:05 अपराह्न

printer

यूपीआई ने दिसंबर में 29 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 21 अरब 63 करोड़ लेन देन किये

एकीकृत भुगतान प्रणाली (यूपीआई) ने दिसंबर में 29 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 21 अरब 63 करोड़ लेन देन किये। भारतीय राष्‍ट्रीय भुगतान निगम के आंकड़ों के अनुसार यह लेनदेन वार्षिक 20 प्रतिशत बढ़कर लगभग 28 लाख करोड़ रुपये हो गया।
 
 
नवंबर 2025 में यह 87 हजार 721 करोड़ रुपये था। औसत दैनिक लेनदेन की संख्या पिछले महीने के 68 करोड 20 लाख से बढ़कर 69 करोड़ 80 लाख हो गई।