अप्रैल 5, 2025 11:02 पूर्वाह्न

printer

यूनिसेफ और संयुक्त राष्ट्र माइन एक्शन सर्विस ने इराकी बच्चों को बारूदी सुरंगों के ख़तरे से बचाने के लिए तत्काल कार्रवाई का किया आह्वान

संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) और संयुक्त राष्ट्र माइन एक्शन सर्विस ने इराकी बच्चों को बारूदी सुरंगों के ख़तरे से बचाने के लिए तत्काल कार्रवाई करने का आह्वान किया है।

 

दोनों संगठनों के संयुक्त बयान के अनुसार, बारूदी सुरंगें और युद्ध के विस्फोटक अवशेष इराक में लोगों की जान को ख़तरे में डाल रहे हैं, जिसमें बच्चे सबसे अधिक प्रभावित हैं।

 

इराक में यूनिसेफ की प्रतिनिधि सैंड्रा लैटौफ ने कहा है कि ये छिपे हुए खतरे न केवल लोगों के जीवन को संकट में डालते हैं, बल्कि बच्चों को खेलने, सीखने और आगे बढ़ने के उनके अधिकारों से भी वंचित करते हैं।