मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 1, 2025 7:26 पूर्वाह्न

printer

यूनिसेफ और यूरोपीय संघ की रिपोर्ट: बांग्लादेश में लगभग 3.9 करोड़ लोग गरीबी में

बंगलादेश का पहला राष्ट्रीय बहुआयामी गरीबी सूचकांक देश में बच्चों और लोगों की स्थिति की कड़वी वास्तविकता उजागर करता है। संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय बाल आपात कोष – यूनिसेफ से कल जारी प्रेस विज्ञप्ति से विशेष तौर पर बंगलादेश के पूर्वी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की दयनीय स्थिति सामने आयी है। देश में दस में से तीन बच्चे घोर गरीबी में रह रहे हैं। यह आंकड़ा वयस्कों की तुलना में काफी अधिक है। बांग्लादेश में गरीबी की चुनौतियों का बच्चों पर चिंताजनक असर पड़ रहा है।

 

यूनिसेफ और यूरोपीय संघ के सहयोग से कल जारी रिपोर्ट बच्चों के स्वास्थ्य, शिक्षा और जीवन स्तर के अभावों को तत्काल दूर करने पर जोर देती है।

 

बंगलादेश में लगभग 3 करोड़ 90 लाख लोग गरीबी में रह रहे हैं। इस समस्या से निपटने के लिए यूनिसेफ ने बंगलादेश की अंतरिम और भावी सरकार तथा साझेदारों से न्यायसंगत नीतियां तय करने और निवेश लक्षित करने के साथ-साथ बड़े अभावों को दूर करने की अपील की है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला