यूजीसी-नेट परीक्षा पेपर लीक मामले की जांच के लिए नवादा पहुंची केंद्रीय जांच ब्यूरो की टीम पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया। यह टीम पेपर लीक मामले की जांच के लिए दिल्ली से जिले के रजौली थाना क्षेत्र स्थित कसियाडीह गांव पहुंची थी। स्थानीय लोगों ने जांच टीम की गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया। मामले से जुड़े एक मोबाइल फोन का लोकेशन नवादा में मिलने की जानकारी पर ब्यूरो की टीम वहां गई थी। पुलिस अधीक्षक अंबरीश राहुल ने बताया कि यह घटना गांव में फैली अफवाह के कारण हुई। उन्होंने कहा कि स्थानीय निवासियों ने जांच दल को नकली समझकर घेर लिया। इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है और टीम को पुलिस सुरक्षा प्रदान की गई है।
Site Admin | जून 24, 2024 3:14 अपराह्न
यूजीसी-नेट परीक्षा पेपर लीक मामले की जांच के लिए नवादा पहुंची केंद्रीय जांच ब्यूरो की टीम पर स्थानीय लोगों ने किया हमला
