जून 26, 2025 12:12 अपराह्न

printer

यूक्रेन संघर्ष पर युद्ध विराम को लेकर यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमिर ज़ेलेंस्की और अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प के बीच हुई चर्चा

यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमिर ज़ेलेंस्की ने अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प के साथ रूस और यूक्रेन के बीच संघर्ष में युद्ध विराम लागू किए जाने की दिशा में किए जाने वाले उपायों पर चर्चा के लिए एक बैठक की। यह बैठक नीदरलैंड्स के हेग में नाटो शिखर सम्मेलन के दौरान हुई। सोशल मीडिया पोस्ट में श्री ज़ेलेंस्की ने कहा कि बैठक के दौरान उन्होंने युद्ध विराम और शांति स्थापित करने के उपायों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि यूक्रेन, शांति स्थापित करने के प्रयासों के लिए अमरीका की  सराहना करता है।