दिसम्बर 3, 2025 9:30 अपराह्न

printer

यूक्रेन-रूस युद्ध की समीक्षा के लिए नाटो देशों की बैठक

उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन- नाटो के सदस्‍य देशों के विदेश मंत्री आज बेल्‍जियम की राजधानी ब्रसेल्स में मुलाकात कर रहे हैं, जिसमें यूक्रेन-रूस युद्ध की समीक्षा की जाएगी। साथ ही संगठन की रक्षा तथा प्रतिरोध क्षमता को मजबूत करने पर चर्चा होगी। नेटो के महासचिव मार्क रुटे ने कहा है कि रूस द्वारा हमले तेज करने के बीच यूक्रेन अब भी सहयोगी देशों की आपूर्ति पर निर्भर है। उन्‍होंने इसे ध्‍यान में रखते हुए सदस्य देशों से सैन्य सहायता बढ़ाने का आग्रह किया।

उन्होंने कहा कि पीयूआरएल पहल के लिए जल्द ही अतिरिक्त योगदान मिलने की उम्मीद है। इस पहल के तहत अमरीकी हथियार और गोला-बारूद खरीदे जाते हैं, जिन्हें यूरोपीय सहयोगी देशों और कनाडा के माध्यम से यूक्रेन को भेजा जाता है।

 

 

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला