अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि वे यूक्रेन युद्ध समाप्त करने में मदद के लिए रूस और यूक्रेन के राष्ट्रपति के बीच आमने-सामने की बातचीत का प्रबंध करेंगे। अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर श्री ट्रंप ने कहा कि कल रात व्हाइट हाउस में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की और अन्य यूरोपीय नेताओं की मेज़बानी के बाद उन्होंने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन से बातचीत की। श्री ट्रंप ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति पुतिन और राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच बैठक की तैयारियां शुरू कर दी हैं। स्थान का निर्धारण बाद में किया जाएगा। श्री ट्रंप ने कहा कि पुतिन-जेलेंस्की वार्ता के बाद त्रिपक्षीय बैठक में वे भी शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि अमरीका के उप-राष्ट्रपति जे.डी.वैन्स और विदेशमंत्री मार्को रूबियो तथा विशेष दूत स्टीव विटकॉफ इस सिलसिले में रूस और यूक्रेन के साथ समन्वय कर रहे हैं।
राष्ट्रपति जेलेंस्की और यूरोपीय नेताओं के साथ बैठक के दौरान श्री ट्रंप ने समय निकालकर राष्ट्रपति पुतिन को फोन किया। श्री पुतिन ने कहा कि वे श्री जेलेंस्की से मिलने के लिए तैयार हैं।
कल रात, राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी, जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मेर्ज, फिनलैंड के राष्ट्रपति एलेक्जेंडर स्टब, नैटो के अध्यक्ष मार्क रूट और यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लॉयेन के साथ बैठक की। श्री ट्रंप के अनुसार बैठक में यूक्रेन के लिए सुरक्षा गारंटी पर विचार-विमर्श हुआ। अमरीका के समन्वय से यूक्रेन को यूरोपीय देशों द्वारा सुरक्षा गारंटी उपलब्ध कराए जाने पर भी विचार हुआ।