रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि वे यूक्रेन युद्ध समाप्त करने के लिए अमरीका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ संभावित वार्ता में समझौते के लिये तैयार हैं।
संवाददाताओं से बातचीत में श्री पुतिन ने कहा कि यूक्रेन के साथ बातचीत के लिए उनकी कोई शर्ता नहीं है और वे राष्ट्रपति वोलोदोमिर जेलेंस्की सहित किसी से भी बातचीत के लिए तैयार हैं। लेकिन रूस के राष्ट्रपति ने कहा कि समझौते पर वर्तमान में रूस द्वारा मान्य यूक्रेनी संसद के वैध प्राधिकारियों के हस्ताक्षर होने चाहिए।
राष्ट्रपति पुतिन ने इन दावों को खारिज कर दिया कि रूस कमजोर स्थिति में आ गया है। उन्होंने कहा कि 2022 में युद्ध शुरू होने के बाद से रूस की स्थिति अधिक मज़बूत हुई है। उन्होंने यूक्रेन के साथ अस्थायी शांति समझौते का विचार खारिज करते हुए कहा कि केवल स्थायी शांति समझौता ही स्वीकार्य होगा।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ बातचीत के बारे में श्री पुतिन ने कहा कि वे बैठक के लिए तैयार हैं, लेकिन कईं वर्ष से उनकी श्री ट्रम्प से कोई बातचीत नहीं हुई है।
राष्ट्रपति ट्रम्प ने रूस-यूक्रेन युद्ध शीघ्र समाप्त करा देने का वायदा किया है, लेकिन इस प्रयास की कोई रूपरेखा स्पष्ट नहीं की है।