अमरीका ने कहा है कि यूक्रेन उसके 30 दिन के तत्काल और अंतरिम युद्ध विराम के प्रस्ताव पर सहमत हो गया है और अब रूस को इसका जवाब देना है। अमरीका ने यूक्रेन को सैन्य सहायता और खुफिया सूचनाएं देने पर लगाई गई रोक भी हटा ली है।
अमरीका के विदेश मंत्री मार्को रोबियो ने सउदी अरब के जेद्दा शहर में यूक्रेन के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद संवाददाताओं को यह जानकारी दी। अमरीका और यूक्रेन के संयुक्त वक्तव्य में यूक्रेन द्वारा अमरीका के 30 दिन के तत्काल और अंतरिम युद्धविराम के प्रस्ताव पर सहमति जताने की पुष्टि की गई है। हालांकि आपसी सहमति से युद्धविराम की अवधि को आगे बढ़ाया जा सकता है। अमरीका को इस मुद्दे पर अब रूस से बात करनी है और रूस की सहमति ही शांति वार्ता का आगे का रूख तय करेगी।