यूक्रेन में, रात भर हुए रूस के मिसाइल और ड्रोन हमलों के बाद पाँच लोगों की मौत हो गई है और हज़ारों लोग बिजली के बिना रह गए हैं।
रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि उसने यूक्रेन के सैन्य और बुनियादी ढाँचे के ठिकानों पर सफलतापूर्वक एक बड़ा हमला किया है। रूस के हमले ऐसे समय में हुए हैं जब कुछ दिन पहले एक अमरीका के अधिकारी ने कहा था कि अमरीका रूस के क्षेत्र में यूक्रेन के गहन हमलों का समर्थन करेगा।
रूस में, वायु रक्षा इकाइयों ने रात भर में 32 यूक्रेनी ड्रोन नष्ट कर दिए, सरकारी स्वामित्व वाली आरआईए समाचार एजेंसी ने आज रूस के रक्षा मंत्रालय के आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया। यूक्रेन रूस के तेल रिफाइनरियों पर भी हमले तेज़ कर रहा है, जिससे देश के कुछ हिस्सों में पेट्रोल की कमी हो रही है।