यूक्रेन में रूस के ड्रोन और मिसाइलों के भीषण हमले में 19 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए। ये हमले रिहायशी इलाकों में हुए। टेरनोपिल शहर के दो अपार्टमेंट इमारतों पर हुए हमले में बच्चों सहित कम से कम 37 लोग घायल हो गए। राहत दल मलबे में फंसे लोगों की तलाश में लगे हैं।
यूक्रेन ने बताया कि रूस ने दर्जनों मिसाइलों के साथ सैकड़ों हमलावर और नकली ड्रोन दागे। ये हमले ऐसे समय में हुए जब राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की संभावित समझौते की दिशा में प्रयासों को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से वार्ता के लिए तुर्की की यात्रा पर थे। इस बीच, रूस ने कहा कि रोकी गई यूक्रेन की ए टी ए सी एम एस मिसाइलों का मलबा वोरोनिश में नागरिक स्थलों पर गिरा।